पेज

रविवार, 23 दिसंबर 2007

इस तरह बाली पहुंचा था सारी दुनिया का संदेश

इंडोनेशिया के शहर बाली में क्‍लाइमेट मीटिंग खत्‍म हो गई. क्‍योटो प्रोटोकॉल की जगह लेने के लिए एक नए समझौते के मसविदें पर काम करने की सहमति बन गई है. भविष्‍य बताएगा इसके क्‍या परिणाम आते हैं. पिछले माह 20 नवंबर को पर्यानाद् ने अपने पाठकों को इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सारी दुनिया से उठ रही रीयल एक्‍शन की मांग का हिस्‍सा बनने की अपील की थी. (देखें वीडियो)

यह तो नहीं बता सकता कि कितने लोगों ने पर्यानाद् की अपील पर इस ग्‍लोबल अभियान में हिस्‍सा लिया लेकिन यह जानकारी देने के लिए पर्यानाद् तैयार है कि जिन लोगों ने अभियान में हिस्‍सा लिया उनका संदेश कैसे बाली पहुंचा और उसे किस तरह क्‍लाइमेट मीटिंग में पहुंचाया गया. तो आप भी देखें सारी दुनिया के साथ....

1 टिप्पणी :

मीनाक्षी ने कहा…

you r really great... wonderful vedio ...thanks a lot

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्