पेज

रविवार, 11 नवंबर 2007

संगठन की शक्ति

जरा जरा सी बात पर एक दूसरे की जान लेने पर आमादा होने वाले हम इंसानों को जानवरों की एकता से सीख लेने की जरूरत है. एकता में कितनी शक्ति है, इस पर कोई टिप्‍पणी मैं नहीं करना चाहता. विडंबना यह है कि इस शक्ति को प्रकृति के सबसे बुद्धिमान प्राणी यानि इंसान ने नहीं समझा लेकर जानवरों को इसका महत्‍व पता है.

जानवरों में कितनी एकता है यह इस वीडियो को देख कर सहज ही समझा जा स‍कता है. मुझे पसंद आया, आप भी देखें. यह वीडियो मैने श्री नितिन व्‍यास के चिट्ठे 'पहला पन्‍ना' पर देखा. उन्‍होंने ही इसका लिंक उपलब्‍ध कराया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. वीडियो की लंबाई अधिक होने के कारण डाउनलोड होने में कुछ समय लग सकता है, कृपया धैर्य रखें.

2 टिप्‍पणियां :

नितिन | Nitin Vyas ने कहा…

धन्यवाद।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

आप का धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्