पेज

बुधवार, 31 अक्टूबर 2007

प्रिंस हैरी से की पुलिस ने पूछताछ

जरा इस खबर पर नजर डालें और सोचें कि हमारे देश में चिंकारा के शिकार का मामला कितने सालों से चल रहा है? अब तक इस मामले का कोई फैसला क्‍यों नहीं हो सका ? भारत में प्रभावशाली लोगों के खिलाफ वन्‍य जीवों पर अत्‍याचार के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन वे कानून से ऊपर नहीं हैं.

खतरे में पड़ी प्रजाति के दो पक्षियों को गोली मारकर शिकार करने के मामले में पुलिस ने प्रिंस हैरी से पूछताछ की. बकिंघम पैलेस ने कहा कि पक्षियों का शिकार करने की यह घटना नारफोक के नजदीक रॉयल एस्टेट में आज ही यानि बुधवार को हुई. हेन हैरियर्स नाम के दो पक्षियों का गोली मारकर शिकार किया गया. बकिंघम पैलेस ने कहा कि घटना के समय अपने एक मित्र के साथ प्रिंस हैरी संबंधित क्षेत्र में थे. पुलिस ने संभावित वन्यजीव अपराध के तहत हैरी से पूछताछ की. हेन हैरियर्स पक्षी को रॉयल सोसायटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स ने विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल कर रखा है. इस पक्षी को शिकारी अक्सर अपना शिकार बनाते रहते हैं. ब्रिटेन में हेन हैरियर्स के प्रजनन करने योग्य सिर्फ 521 जोड़े बचे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्