वन्य जीवों की हत्या करने का दुष्कर्म पूरी दुनिया में चल रहा है. लेकिन एक बब्बर शेर के असफल शिकार का यह दुर्लभ वीडियो बताता है कि अब शिकारी भी शिकार बनेंगे. वन्य जीवों ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध शुरू कर दिया है. काश कि यह बब्बर शेर सफल हो जाता... कम से कम शिकारियों का थोड़ी नसीहत तो मिल पाती.
3 टिप्पणियां :
सही कहा !
घुघूती बासूती
सृजन-सम्मान द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक ब्लॉग पुरस्कारों की घोषणा की रेटिंग लिस्ट में आपका ब्लाग देख कर खुशी हुई। बधाई स्वीकारें।
काश आपकी बात सच हो जाती।
एक टिप्पणी भेजें
पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्य बताएं. आपके सुझावों का स्वागत है. धन्यवाद्