भारत में जलवायु परिवर्तन से जुड़े कई पहलुओं पर केंद्रित बीबीसी हिंदी सेवा की एक रेडियो डॉक्युमेंट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. एशिया पैसिफ़िक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन की ओर से प्रति वर्ष दुनिया भर में ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में हो रहे सर्वश्रेष्ठ कामों को पुरस्कृत किया जाता है. इसी क्रम में इसबार बीबीसी हिंदी सेवा की रेडियो डॉक्युमेंट्री, 'चढ़ता पारा, बढ़ता संकट' को रेडियो डॉक्युमेंट्री वर्ग का पुरस्कार दिया गया है.
पर्यानाद के पाठकों को बीबीसी के इस प्रयास से अवगत कराने के लिए मैं सीधा लिंक दे रहा हूं. इस समाचार को पढ़ने के लिए सीधे बीबीसी हिंदी जालस्थल के उस पन्ने पर पहुंचिए, जहां यह जानकारी उपलब्ध है.
बीबीसी ऑनलाइन के विशेष पन्ने की कड़ी बाजू की पट्टिका में उपलब्ध करा दी है. इस पेज पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्द्धक जानकारी उपलब्ध है.
शिवकांत जी, मुकेश शर्मा जी और स्वाति चौहान को बहुत बहुत बधाई.
विस्तार से पूरा समाचार यहां पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्य बताएं. आपके सुझावों का स्वागत है. धन्यवाद्