पेज

मंगलवार, 6 नवंबर 2007

ऑनलाइन अभियान में भाग लें

विश्व वन्‍यजीव कोष भारत में शेरों को बचाने के लिए एक ऑनलाइन हस्‍ताक्षर अभियान चला रहा है. सिर्फ अपना नैतिक समर्थन देने के लिए आपको केवल 2 मिनट का समय खर्च करना होगा. अपना अमूल्‍य समर्थन देने के लिए नीचे दी गई कड़ी पर क्लिक करें,बेहद आसान है. यह जालस्‍थल पूर्णत: सुरक्षित है.


विश्व वन्‍यजीव कोष का हस्‍ताक्षर अभियान- हाय, आय एम द इंडियन टायगर एंड आय नीड योर अर्जेंट सपोर्ट

3 टिप्‍पणियां :

अनुनाद सिंह ने कहा…

आनलाइन अभियान कितने प्रभावी होते हैं , इसके बारे में मुझे हमेशा सन्देह रहता है।

पर्यानाद ने कहा…

अनुनाद जी, आपकी बात से सहमत हूं. लेकिन यह सोच कर कि कुछ नहीं होगा हाथ पर हाथ धर कर बैठने से भी तो कुछ नहीं होता. वैसे पश्चिमी देशों में इस माध्‍यम का कितना व्‍यापक पैमाने पर प्रयोग हो रहा है, यह हम सभी जानते हैं. इन संगठनों की सबसे बड़ी ताकत इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के लोगों को इससे जुड़ने का अवसर देना ही है. भारत में भले ही यह अभी कम लोकप्रिय है मगर मुझे विश्‍वास है कि जल्‍द ही हम भी इसे व्‍यापक पैमाने पर अपनाएंगे.

उन्मुक्त ने कहा…

आपके चिट्ठे पर आ कर बहुत अच्छा लगा।

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्