पेज

गुरुवार, 29 नवंबर 2007

पिछले डेढ़ सौ सालों में छठा सबसे गर्म वर्ष

पिछले 150 सालों में वर्ष 2007 छठा सबसे गर्म वर्ष रहा हालाँकि संतोषजनक बात यह रही कि यह साल उतना अधिक गर्म नहीं रहा, जितनी कि इसके शुरू होने के पहले आशंका जताई गई थी. ब्रिटेन के ईस्ट ऐंजिला विश्वविद्यालय में मौसम अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख फिल जोंस का कहना है कि यह बीते साल के लगभग बराबर ही गर्म रहा और इस आधार पर इसे छठवाँ सर्वाधिक गरम वर्ष कहा जा सकता है. यह केन्द्र विश्व मौसम संगठन को भी मौसम संबंधी आँकड़े उपलब्ध कराता है.

केन्द्र की ओर से इसकी शोध रिपोर्ट के आधार पर कहा गया था कि 1860 में तापमान की गणना शुरू होने के बाद लगभग 150 सालों में वर्ष 2007 सर्वाधिक गर्म रहेगा. जबकि इस साल के मध्य तक ही यह बात गलत साबित होना शुरू हो गई थी. जानकारों का मानना है कि इस आशंका को जाहिर करने के बाद पर्यावरण के प्रति दुनिया भर में चलाई गई मुहिम इस मामूली से सुधार का कारण हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्