पेज

शुक्रवार, 16 नवंबर 2007

आप भी कुछ कर दिखाएं, ये रहा मौका

अगले माह इंडोनेशिया के बाली शहर में 3 से 14 दिसंबर तक UN Climate Meeting का आयोजन होना है. हमारे देश के राजनेता भी इसमें भाग लेंगे. इन Meetings में आम तौर पर क्‍या होता है, सभी जानते हैं. लेकिन हम यदि चाहें तो इस जड़ता को तोड़ सकते हैं. अपनी आवाज बुलंद करना होगी. यह हमारी पृथ्‍वी को बचाने का प्रश्‍न है राजनीति का मुद्दा नहीं.

अपने आप से ईमानदारी से एक प्रश्‍न पूछिए कि आज तक पर्यावरण को बचाने के लिए क्‍या सचमुच मैने कोई ठोस पहल की ? उत्तर किसी को मत बताइए, स्‍वयं जान लीजिए और कुछ कर दिखाने का संकल्‍प कीजिए. फिलहाल आप क्‍या कर सकते हैं इसका एक छोटा सा नमूना पेश्‍ा है. शीघ्र ही एक विस्‍तृत जानकारी वाला लेख भी प्रस्‍तुत करूंगा.

पुनश्‍च: पिछला लेख 'क्‍या आप भी खरीदते हैं सीएफएल' आप सभी को बेहद पसंद आया, और आपकी प्रतिक्रियाओं से मुझे बेहद संतुष्टि मिली. सभी को मेरा धन्‍यवाद.

देखिए क्या कर सकते हैं आप?



यदि आप भी कुछ करना चाहते हैं, तो इस अभियान में शामिल हों. यदि सक्रिय कार्यकर्ता बनना चाहते हैं तो ग्रीनपीस से जुड़ें. सायबर एक्टिविस्‍ट बनने के लिए यहां क्लिक करें.

2 टिप्‍पणियां :

बालकिशन ने कहा…

बहुत खूब. जगाने के लिए धन्यवाद.

अभय तिवारी ने कहा…

मुहिम जारी रहे! शुभकामना..!!

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्