पेज

शनिवार, 24 नवंबर 2007

तितली की प्रजाति का नाम 40 हजार डॉलर में

अमेरिका में एक व्यक्ति ने 40,800 डालर की बोली लगाकर तितली की एक नई प्रजाति का नाम अपने परिजन के नाम पर रखने का अधिकार प्राप्त किया है. इस व्यक्ति द्वारा चुकाए गए धन का उपयोग इस क्षेत्र में अनुसंधान जारी रखने के लिए किया जाएगा.

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने मैक्सिको के सोनोरान रेगिस्तान में उल्लू प्रजाति की एक तितली की खोज की और उसे नामित करने के अधिकरों को नीलाम करने का फैसला किया. तितली की इस नई प्रजाति का वैज्ञानिक नाम ओप्सीफेन्स ब्लाइथेकिट्जमिलेरे है लेकिन बोली लगने के बाद इसे मिनर्वा नाम दिया गया है. तितली की प्रजाति का यह नाम ओहियो की मार्गरी मिनर्वा ब्लीथ किट्जमिलर की याद में रखा गया है.

फ्लोरिडा म्यूजियम डेवेलपमेंट के निदेशक बेवेरली सेन्सबैक के अनुसार मार्गरी को मिनर्वा और बैंगो के नाम से जाना जाता था. वह एक बेहद अच्छी इंसान थीं और उनके पोते-पोतियां तितली की इस खूबसूरत प्रजाति को उनका नाम देकर उनका सम्मान करना चाहते थे. तितलियों की मिनर्वा प्रजाति की खोज महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रजाति हाल ही में खोजी गई प्रजातियों में सबसे रंगीन और बड़ी है.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

पर्यानाद् आपको कैसा लगा अवश्‍य बताएं. आपके सुझावों का स्‍वागत है. धन्‍यवाद्